देश से होने वाले काजू के निर्यात में इस साल कमी देखने को मिली है… काजू का निर्यात बीते साल के मुकाबले घटा है…जिसका असर काजू के भाव पर पड़ सकता है… बीते 5 सालों के दौरान काजू के निर्यात में घटत बढ़त देखने को मिली है।

कृषि मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ो के मुताबिक साल 2016-17 के दौरान काजू का निर्यात 5 हजार 278 करोड़ रुपये का हुआ था, जो साल 2017-18 में 667 करोड़ रुपये बढ़कर 5 हजार 945 करोड़ रुपये पर जा पहुंचा… वहीं साल 2018-19 में काजू के निर्यात में कमी आई और निर्यात 4 हजार 579 करोड़ रुपये रह गया… वहीं साल 2019-20 के दौरान काजू का निर्यात 4 हजार 18 करोड़ रुपये का ही हो सका… हालांकि इस साल काजू के निर्यात में कुछ कमी देखने को मिली.है…. साल 2020-21 के दौरान काजू का निर्यात 3 हजार 112 करोड़ रुपये का ही हो सका है।

बता दें कि इस साल काजू की अच्छी पैदावार हो सकती है, कृषि मंत्रालय की ओर से साल 2020-21 के लिए बागवानी फसलों के लिए जारी तीसरे आंकलन के अनुसार, काजू की पैदावार 7 लाख 38 हजार टन होने का अनुमान है, जो साल 2019-20 के दौरान उपज 7 लाख 3 हजार टन ही रही थी । यानि काजू की पैदावार बीते साल के मुकाबले 35 लाख टन ज्यादा हो सकती है